Delhi NCR

‘अगर BJP ने MCD में 15 साल काम किया होता तो…’ CM केजरीवाल का LG पर तंज

राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर के बीच G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.आयोजन में भाग लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन से जुड़े डेलीगेट्स आएंगे। इस सम्मेलन के लिए दिल्ली में जबरदस्त तैयारी चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों की सिक्योरिटी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगर भाजपा के नेतृत्व में एमसीडी ने 15 साल तक काम किया होता तो कम प्रयासों की जरूरत होती।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘यदि भाजपा के अधीन एमसीडी ने 15 साल तक काम किया होता तो कम प्रयासों की आवश्यकता होती। दिल्ली को साफ करना एमसीडी का कर्तव्य है। एमसीडी संभालने के बाद से हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘एमसीडी कर्मचारियों को 13 साल बाद अब समय पर वेतन मिलना शुरू हो गया है। वे सभी प्रेरित हैं। वे बहुत मेहनत कर रहे हैं। उनके प्रयासों को कम न आंकें। ऐसे समय में जब हम सभी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं, आइए दोषारोपण का खेल न खेलें और सभी एक टीम के रूप में काम करें।’

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: अधीर रंजन ने समिति में शामिल होने से किया इनकार, गृह मंत्री को लिखा पत्र

Related Articles

Back to top button