
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज अपनी प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों के पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारी मन से ऐसा किया है। इसके कुछ देर बाद गुलाम नबी आजाद ने बड़ा ऐलान किया कि ‘मैं जम्मू-कश्मीर जा रहा हूं और अपनी नई पार्टी बनाऊंगा।
गुलाम नबी ने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी लॉन्च करूंगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे। बता दें ये कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते रहे हैं। पूर्व में वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर गांधी परिवार का सम्मान करता हूं। मैं कांग्रेस के पतन की बात कर रहा हू्ं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में मेरे कई दोस्त हैं। विरोधी मेरे खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में बिताए पांच दशक के राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी की तारीफ की तो वहीं राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने राहुल के अध्यादेश फाड़ने को 2014 में कांग्रेस की हार का भी मुख्य कारण बताया है। दरअसल आजाद कई दिनों से हाईकमान के फैसलों से नाराज थे। वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे। बता दें कि जी-23 गुट कांग्रेस में लगातार कई बदलवा की मांग करता रहा है।