बहुत हुई आपसी लड़ाई, समोसा चाय दे-दो भाई! गठबंधन की बैठक में समोसा ना मिलने पर रार
I.N.D.I.A Alliance Meeting
विपक्षी दलों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो शोरों के साथ की जा रही है। इस संबंध में बीते दिन 19 दिसंबर को इंडिया अलायंस की मीटिंग हुई। इस बैठक(I.N.D.I.A Alliance Meeting) में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। वहीं काफी समय से चल रहे सस्पेंस पर से भी पर्दा उठ गया है। कल हुई मीटिंग में पीएम की रेस में किस उम्मीदवार को खड़ा किया जाएगा इस बात की भी जानकारी सामने आ चुकी है। बता दें कि ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव पीएम की रेस में सामने रखा है। इस प्रस्ताव पर सीएम केजरीवाल ने समर्थन किया है।
मीटिंग में समोसे को लेकर हो रही चर्चा
आपको बता दें कि इस मीटिंग में इन सभी मुद्दों को लेकर तो चर्ची की ही जा रही है। लेकिन इस बीच समोसे को लेकर चर्चा काफी की जा रही है। बता दें कि JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस गठबंधन की मीटिंग को फेल करार कर दिया है। सांसद ने इस मीटिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘पहले मीटिंग में समोसा मिलता था, इस बार सिर्फ चाय-बिस्कुट हुआ। JDU के सुनील कुमार पिंटू बताया पहले तो मीटिंग्स में चाय समोसे चलते थे पर अभी कांग्रेस ने खुद कह रखा है कि फंड की कमी है. लोग उन्हें डोनेट करें. जेडीयू सांसद ने कहा कि कल की मीटिंग तो बस चाय बिस्कुट पर रह गई, समोसे भी नहीं आ पाए.’
कांग्रेस कर रही फंड की कमी का सामना
बता दें कि कांग्रेस के पास फंड की कमी को लेकर कहा कि इंडिया बैठक में सभी को किसी ठोस नतीजे की उम्मीद थी। लेकिन बैठक बिना किसी ठोस नतीजों के समाप्त हो गई। सीटों के बटवारें को लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई। और कल की मीटिंग रह गई चाय बिस्कुट पर। उन्होनें कहा कि कल इसलिए चाय बिस्कुट पर मीटिंग सिमट के रह गई क्योंकी कांग्रेस ने अभी हाल ही में दो दिन पहले कहा था कि कांग्रेस पार्टी के पास फंड की कमी है। 138 रुपया, 1380 रुपया या फिर 13,800 वो लोगों से डोनेशन मांग रही है। इसलिए डोनेशन आने में विलंब है। तब तक कल बिना समोसे के ही कल चाय बिस्कुट पर चर्चा हो गई।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: एक्टिंग के बाद राजनीति में कंगना की एंट्री, BJP से लड़ेंगी चुनाव
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar