Hyderabad Liberation Day: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर साल 17 सितंबर को मनाया जाएगा हैदराबाद मुक्ति दिवस

Hyderabad Liberation Day: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर साल 17 सितंबर को मनाया जाएगा हैदराबाद मुक्ति दिवस
Hyderabad Liberation Day: केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलान किया है कि हर वर्ष 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि भारत को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के 13 महीनों बाद हैदराबाद को स्वतंत्रता मिली थी और तब तक वह निजाम के शासन में था.
17 सितंबर को मनाया जाएगा हैदराबाद मुक्ति दिवस
केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,’हैदराबाद को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद करने और युवाओं के मन में देशभक्ति की लौ जगाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.’
आजादी के 13 महीने बाद निजामशाही से मिली थी मुक्ति
बता दें कि हैदराबाद के इतिहास में 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक रहा है. इस दिन ही हैदराबाद को निजामशाही से मुक्ति मिली थी और यह भारतीय संघ का हिस्सा बन गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, कि 15 अगस्त , सन् 1947 को भारत की आजादी के बाद 13 महीने तक हैदराबाद को आजादी नहीं मिली और वह निजाम के शासन में था. ‘ऑपरेशन पोलो’ नामक पुलिस कार्रवाई के बाद 17 सितंबर, 1948 को यह क्षेत्र निजाम के शासन से मुक्त हो गया था.
ये भी पढ़ें- PM Modi आज सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को भी करेंगे लॉन्च
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए