‘गले लगाया, कमर में हाथ डाला…’ छात्राओं के साथ SDM ने की अश्लील हरकतें, हुआ गिरफ्तार

आरोपी SDM सुनील झा

आरोपी SDM सुनील झा

Share

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के झाबुआ से खबर सामने आई है। आदिवासी छात्राओं से साथ छेडछाड़ के आरोप में SDM सुनील झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल आदिवासी छात्राओं ने सुनील झा के खिलाफ अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया जिसके बाद उसपर केस दर्ज किया गया। सुनील झा कि कोर्ट में पेशी हुई और उसे जेल भेज दिया गया। एसडीएम सुनील झा को उनके पद से सस्सपेंड भी कर दिया गया है।

आदिवासी छात्र वास में निरीक्षण को दौरान आरोपी सुनील झा छात्राओ के साथ बैड टच और अश्लील हरकते किया करता था जिसे परेशान होकर छात्राओं ने उसकी शिकायत छात्रवास प्रंबधक में की थी। कलेक्टर तक मामला पंहुचा तो उसपर पॉक्सों एक्ट समेत 6 अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ।

 एफआईआर में छात्राओं की ओर से कई गम्भीर आरोप लगाए गए है जिसमें आपत्तीजनक हरकते जैसे कमर पर हाथ, लगाना, माथे पर किस करना, जबरजस्ती गले लगाना महावरी के बाते पूछना शामिल है।  

ये भी पढ़े:Salman Khan: ‘पठान जवान बन गया’, शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर देख दीवाने हुए दबंग खान, बोले – पहले दिन ही देखने जाऊंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *