iPhone User: अगर आपके भी iPhone में आ रही स्टोरेज फुल की नोटिफिकेशन, तो ऐसे निकाले इस समस्या का हल

Share

iPhone User

अक्सर स्टोरेज समस्याओं का सामना करते हैं। यदि आप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं तो आप जल्दी ही इन समस्याओं का सामना करेंगे। लेकिन आपके iPhone में ये समस्याएं न आने के लिए इन बातों को ध्यान में रखें। आप भी इन लोगों के फोन में ये समस्या हल कर सकते हैं।

“स्टोरेज और iCloud यूज” पर जाएं

बिना आवश्यक फाइलों और ऐप्स को फोन से हटा दें। इसके लिए अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर “जनरल” पर क्लिक करें. फिर “स्टोरेज और iCloud यूज” पर जाएं। यहां आप स्टोरेज का खर्च कहां हो रहा है देख सकते हैं। आप गैर-उपयोगी फ़ाइलों और ऐप्स को हटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/sports/yashasvi-jaiswals-stellar-performance-continues-after-t-20-he-also-hits-in-tests/

iCloud में बैकअप लें

अपने फोटो और वीडियो को iCloud में बैकअप लें. आईक्लाउड आपको अपने फोटो और वीडियो को क्लाउड में बैक अप लेने की अनुमति देता है, जिससे आपके iPhone में स्पेस खाली हो जाता है. इसके लिए आप अपने आईफोन में, “सेटिंग्स” में जाकर “आईक्लाउड” पर क्लिक करके “फोटो” के ऑप्शन पर जाकर ठीक कर सकते हैं।

स्टोरेज ऑप्टिमाइज करें

अपने आईफोन को मैनुअली क्लीन करें. आप अपने आईफोन को खुद भी क्लीयर कर सकते हैं. इससे भी स्टोरेज की समस्या हल हो जाती है. ऐसा करने के लिए, अपने आईफोन में iCloud इस्तेमाल करें” पर जाकर सेट कर सकते हैं. यहां, आप “स्टोरेज ऑप्टिमाइज करें” ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोटो और वीडियो को कम कर सकते हैं। अगर इस प्रोसेस के बाद भी स्टोरेज की दिक्कत आ रही है तो आप एप्पल के iCloud+ Plans की तरफ जा सकते हैं. यहां हम आपको इन प्लान्स के मंथली खर्च के बारे में बता रहें हैं।

iCloud+ Plans और उनकी कीमत

50GB प्लान का मथंली चार्ज 75 रुपये हैय यानी 50GB स्टोरेज के लिए आपको हर महीने 75 रुपये देने होंगे. इसके बाद आप इस एक्स्ट्रा स्टोरेज का बेनिफिट उठा सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा स्टोरेज के लिए खर्च थोड़े बढ़ता रहता है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप