Hit & Run Case: जालंधर में एक्टिवा कार से जोरदार टक्कर, शख्स की हुई मौत

Share

Hit & Run Case: पंजाब के जालंधर से हिट एंड रन का एक बड़ा केस सामने आया है। इस मामले में आरोप शिवसेना के एक नेता की बेटी पर लगा है। इस घटना में घायल व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। बता दें कि धक्का लगने कि बाद घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में बहुत आक्रोश देखा गया। परिवार वालों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

Hit & Run Case: एक्टिवा कार से जोरदार टक्कर

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो कंगसाबू गांव का रहना वाला है। मृतक के मित्र ने बताया कि 22 अक्टूबर को सुबह 4.30 बजे उनके गांव कंगसाबू में एक कार्यक्रम था। उस दिन राकेश बस स्टैंड के पास पहुंचा उसी समय एक तेज रफ्तार एक्टिवा कार पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी।  और इस हादसे में राकेश गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के मामा जगतार चाहल ने कहा कि उन्हें जांच के दौरान पता चला कि कार ड्राईव कर रही लड़की का नाम रीमा थापड़ है। और रीमा शिव सेना प्रधान नरिंद्र थापड़ की बेटी है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद हादसे के संबंध में केस दर्ज किया गया। और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि कार चलाने वाली लड़की की पहचान रीमा थापड़ के रूप में हुई है जो शिव सेना नेता नरिंदर थापड़ की बेटी है।

ये भी पढ़ें- Punjab Traffic: यातायात सेवा में तैनात कर्मी को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

अन्य खबरें