Advertisement

Punjab Traffic: यातायात सेवा में तैनात कर्मी को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

Share
Advertisement

Punjab Traffic: पंजाब यातायात सेवा में काम कर रहे यातायात पुलिस के लिए एक बड़ी ख़बर आई है। पंजाब सरकार लगभग 57 साल बाद पंजाब ट्रैफिक पुलिस का नाम बदले का फैसला किया है। अब पंजाब यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा फोर्स के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए यातायात सेवा में तैनात 1,597 कर्मचारियों और अधिकारियों का चयन किया गया है। इसमें 300 महिलाएं शामिल हैं। यह फोर्स ट्रैफिक पुलिस से अलग एक नई वर्दी में नजर आऐंगे। बता दे कि यह देश की पहली ट्रैफिक पुलिस होगी जिसका नाम सड़क सुरक्षा फोर्स होगा।

Advertisement

Punjab Traffic: बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ सड़क पर तैनात होगी पुलिस

पंजाब यातायात पुलिस की बदली हुई वर्दी में जहां शर्ट का कलर गरही खाखी रखा गया है, तो वहीं पैंट का रंग गहरा ग्रे है। 1,597 कर्मचारियों और अधिकारियों की यह फोर्स इसी वर्दी में अब प्रदेश के सभी जिलों में तैनात की जाएगी। नई वर्दी को पंजाब सरकार ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन ​डिजाइनिंग संस्थान से तैयार करवाया है। जानकारी के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह में ट्रैफिक पुलिस को यह वर्दी मिल जाएंगी। बताया जा रहा है कि यह देश की पहली ऐसी यातायात बल होगी, जो हाईटेक व्हीकल, बेहतर प्रशिक्षण के साथ सड़कों पर उतरेगी।

प्रदेश के सभी जिलों में होगी तैनाती

बता दें कि यह देश की पहली ऐसी यातायात बल होगी, जो हाईटेक व्हीकल, बेहतर प्रशिक्षण के साथ सड़क पर उतरेगी। वहीं पेट्रोलिंग के लिए सरकार ने 144 हाइटेक व्हीकल तैनात करेगी।  पहली बार में 1,597 कर्मचारियों और अधिकारियों की यह सड़क सुरक्षा बल सभी जिलों के एसएसपी की सुरविजन में काम करेगी। जबकि डीएसपी इस टीम का नेतृत्व करेंगे। यह बल प्रदेश के सभी जिलों में तैनात की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: पराली जलाने की घटना जारी, पंजाब की हवा हुई दमघोंटू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *