Advertisement

Air Pollution: पराली जलाने की घटना जारी, पंजाब की हवा हुई दमघोंटू

Share
Advertisement

Air Pollution: विजयदशमी के बाद पंजाब की वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बड़ी वजह राज्य में जल रहे पराली की घटना बताया जा रहा है। सोमवार को पूरे पंजाब में पराली जलाने के 152 मामले सामने आए थे। तो वहीं, मंगलवार को पराली जलाने की घटना में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को पूरे राज्य में पराली जलाने के 360 केस सामने आए है। इस वजह से लगातार वायु की गुणवत्ता घटती जा रही है।

Advertisement

Air Pollution: शहर-शहर प्रदूषण का कहर

आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पराली जलाने के बाद पटियाला से लेकर लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, तरनतारन, फिरोजपुर, अमृतसर,संगरूर, एसएएस नगर, मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा, खन्ना और जालंधर की हवा जहरीली हो गई। इन शहरों के AQI बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार के बाद औसतन 100 को करीब रहा है।

एनजीटी ने पंजाब सरकार से मांगा था जवाब

कुछ दिनों पहले ही पराली जलने की घटना को लेकर एनजीटी ने समाचार पत्रों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया था। अधिकरण ने पंजाब सरकार से पराली जलने की घटना में कमी नहीं आने पर जवाब मांगा था। किसानों ने दलील दी थी कि उनके पास  कोई विकल्प नहीं है। सरकार की ओर से किसानों को कोई मदद नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Punjab News: पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को उच्च न्यायालय से राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *