CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, कही ये बात

Himachal Pradesh
Himachal Pradesh : सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कांगड़ा प्रवास पर हैं। इस दौरान सीएम ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इन दोनों जिला कांगड़ा प्रवास पर हैं। सीएम यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया।
बीजेपी पर निशाना साधा
इस दौरान सीएम ने जहां एक तरफ अपनी सरकार के दो साल के काम गिनवाई। वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर निशाना साधा। सीएम सुखविंदर सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमलावर नजर आए। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने केवल चुनावी लाभ लेने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये अनावश्यक खर्च किए। बिना उपयुक्त स्टाफ और बजट के प्रावधान के 900 संस्थान खोले गए और सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में भारी कमी आई।
21वें पायदान पर पहुंच गया
बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश फिसलकर देश में 21वें पायदान पर पहुंच गया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी काफी कमी हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में आपदा आई थी, तब बीजेपी यहां सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही थी। कांग्रेस के छह विधायक पार्टी छोड़ कर बीजेपी में चल गए। जयराम ठाकुर तो नया कोट-पेंट सिलवाकर शपथ लेने की तैयारी भी कर चुके थे।
देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिला
जयराम ठाकुर ने विधानसभा में चुनौती दी कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता ने उनके साथ दिया और बीजेपी का ऑपरेशन लोटस विफल हो गया। सीएम ने कहा कि जनता के सहयोग से ही कांग्रेस एक बार फिर 40 विधायकों की संख्या पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें देवभूमि के देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिला।
चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ साहसिक और सुधारात्मक निर्णय भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं, लेकिन जल्द ही इनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
उद्घाटन व शिलान्यास किए
इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 184.33 करोड़ रुपए की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। सीएम विधानसभा क्षेत्र के जरोट में गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इस पुल के बनने से ज्वाली और नगरोटा सूरियां के बीच की दूरी सात किलोमीटर कम होगी।
यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप