Other States

हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे, CM बोले- गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे हुए।

हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मंडी को छोटी काशी भी कहते है, क्योंकि यहां 300 से अधिक प्राचीन मंदिर हैं। हम भी उत्तर प्रदेश की काशी के तर्ज पर मंडी को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होनें कहा हमारा प्रयास है कि ग़रीब लोगों के साथ हम खड़े रहें और इस कड़ी में आयुष्मान भारत परियोजना का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत अबतक 1,16,000 लोगों का इलाज हुआ।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ और दिल्ली में AIIMS जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए तो AIIMS अस्पताल, 550 करोड़ रुपए का PGI, 4 मेडिकल कॉलेज और कई अस्पताल बनाने का काम यहां पर शुरू हुआ है।

हमारी सरकार गरीबों के कल्याण हेतु प्राथमिकता से कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सीएम ने कहा-

हिमाचल भले ही छोटा प्रदेश है लेकिन हम बड़ा काम कर रहे हैं।

हमारी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने के लिए हमने अनेक कदम उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button