
Henley Passport Index 2025 : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 द्वारा जारी की गई ताज़ा पासपोर्ट रैंकिंग में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. मौजूदा रैंकिंग के अनुसार भारत आठ पायदान ऊपर चढ़कर 77 स्थान पर पहुंच गया है. हेनले हर साल अपनी रिपोर्ट पेश करता है. इस रिपोर्ट में किसी देश का पास्पोर्ट धारक कितनी देशों की यात्रा बिना वीज़ा के कर सकता है उस आधार पर आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है.
59 देशों में वीज़ा रहित यात्रा
वर्तमान रैंकिंग के अनुसार भारत का पास्पोर्ट धारक दुनिया के 59 देशों में बिना पूर्व में वीज़ा प्राप्त किए यात्रा कर सकता है. इंडोनेशिया, मालदीव और थाईलैंड इन देशों की सूची में शामिल हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी देश हैं जो भारतीय पास्पोर्ट धारकों को देश में प्रवेश करने के बाद वीज़ा देने (वीज़ा ऑन अराइवल) की सुविधा प्रदान करता है, श्रीलंका, मकाऊ और म्यांमार जैसे देश भारतीयों को ये सुविधा देते हैं.
महाशक्तियों को हुआ मामूली नुकसान
सूची के अनुसार दुनिया की दो बड़ी महाशक्तियां अमेरिका और ब्रिटेन को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. अमेरिका दसवें स्थान पर है तो वहीं ब्रिटेन छठे स्थान पर काबिज है. हांलाकि पूर्व में इन दोनों देशों को दुनिया का सबसे शक्तिाली पास्पोर्ट होने का दर्जा मिल चुका है. मौजूदा स्थिती के अनुसार ब्रिटेन का पास्पोर्ट धारक 186 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश कर सकता है, जबकि अमेरिकी पासपोर्ट पर 182 देशों में बिना वीज़ा के जाया जा सकता है.
सिर्फ यात्रा नहीं , देश की कूटनीति का भी प्रतिबिंब
रैंकिग जारी होने के बाद हेनले एंड पार्टनर्स के सीईओ डॉ. जुएर्ग स्टीफ़न ने कहा “आपका पासपोर्ट अब सिर्फ़ एक यात्रा दस्तावेज़ नहीं रह गया है – यह आपके देश के कूटनीतिक प्रभाव और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का प्रतिबिंब भी है. भारत का पास्पोर्ट रैंकिंग में बढ़ना भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत स्थिती को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें : भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का झूठा दावा! भारत ने UNSC में सच्चाई से उठाया पर्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप