Delhi NCRमौसम

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, यूपी के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित, IMD ने 9 अगस्त तक अलर्ट किया जारी

फटाफट पढ़ें

  • दिल्ली में लगातार हो रही है बारिश
  • 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी
  • तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
  • यूपी के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित
  • 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Delhi Rain : दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिन से दिल्ली में दिन की शुरुआत ही बारिश के साथ हो रही है. अब मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

दिल्ली में इन दिनों मौसम काफी सुहावना हो गया है. पिछले दो दिन से सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हो रही है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई और अब सोमवार यानी आज भी सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश जारी है. लगातार बारिश के कारण मौसम में हल्की ठंडक भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में पांच दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस

इस दौरान, दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 अगस्त तक दिल्ली में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. इस दौरान पूरे दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी दिल्ली में बारिश का दौर नहीं थमने वाला है.

यूपी के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित

वहीं उत्तर प्रदेश के 14 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में आज एक बार फिर से आसमानी आफत लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग ने 50 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button