
Hathras Satsang Stampede : उत्तरप्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हो गया। भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए दुखद हादसे पर संवेदनाएं स्वीकार करें।
भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। जिसके बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में हाथरस हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शोक जताया है। पुतिन ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में हुए दुखद हादसे पर संवेदनाएं स्वीकार करें। कृपया मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें और साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।
शासन स्तर पर हमने : सीएम योगी
इस घटना पर सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे।
विपक्ष के वॉकआउट पर बोले सभापति धनखड़ ‘मुझे नहीं, बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाई’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप