Haryana : ‘इन लोगों के एजेंडे में कोई भी वर्ग नहीं…’, सीएम योगी ने कांग्रेस पर किया प्रहार

Share

Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे मे सीएम योगी ने भिवानी में चुनावी रैली की। सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस दौरान अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का भी जिक्र हुआ, वहीं उन्होंने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने देश की संस्कृति को रौंदने का काम किया है।

सीएम योगी ने कहा कि जब राहुल गांधी दूसरे प्रदेश में जाते हैं तो पहले प्रदेश को कोसते है और विदेश में जाने के बाद वह भारत को कोसते हैं, कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने देश की संस्कृति को रौंदने का काम किया है। कांग्रेस ने देश को लूटकर दूसरे देश के बैंकों में पैसा जमा किया। संकट के समय कांग्रेस को इटली याद आती है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश का विभाजन कांग्रेस ने करवा। राम मंदिर बनने से कांग्रेस दुखी है।

‘धारा 370 हटाकर…’

सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों के एजेंडे में कोई भी वर्ग नहीं है,इनका एजेंडा बांटो राज करो का है।इन्होंने तो कश्मीर में धारा 370 लगाई थी। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है। कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ाने का काम किया है।कांग्रेस के राहुल गांधी जहां जहां जाते है वहां -वहां दूसरे प्रदेश को कोसते है।

आरजी कर और सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज की घटना में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने निकाली मशाल रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप