Haryana : ‘महिलाओं का सम्मान नहीं…’, अनिल विज ने कांग्रेस पर किया हमला

Share

Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक है, 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को मंच पर आकर उनके (कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा) हाथ मिलाने पड़ रहे हैं। इसका मतलब कुछ ना कुछ तो है।

अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि हम इतने दिनों से कह रहे हैं कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है इतनी बड़ी नेत्री(कुमारी शैलजा) का सम्मान नहीं है। राहुल गांधी को मंच पर आकर उनके (कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा) हाथ मिलाने पड़ रहे हैं इसका मतलब कुछ ना कुछ तो है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं जिस भी चुनाव में जाते हैं उनकी अपनी पार्टी की क्लीन स्वीप हो जाती है।

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। वहीं पार्टियों के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में अगले दो दिन लगातार चुनावी रैलियां हैं। इसके अलावा बीजेपी की बात करें तो कांग्रेस को कुमारी शैलजा को लेकर घेर रही है।

Punjab : अचानक ब्रेक फेल होने से बस स्टॉपेज में जा घुसी बस, चार की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप