Haryanaबड़ी ख़बर

Haryana : सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘आरक्षण विरोधी…’

Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी कड़ी में सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ। कांग्रेस आज असमंजस की स्थिति में है। इसलिए उन्हें यहां आकर घूमना चाहिए और अपना पर्यटन करना चाहिए।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है। अब तो कांग्रेस के नेता भी यह मानने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ। कांग्रेस आज असमंजस की स्थिति में है। अब अचानक खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी 2-3 दिन के राजनीतिक दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं।

‘हरियाणा के युवा…’

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा अच्छी जगह है। पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है। इसलिए उन्हें यहां आकर घूमना चाहिए और अपना पर्यटन करना चाहिए। हरियाणा के युवा उनसे पूछेंगे कि हुड्डा के राज में हुई ‘खर्ची, पर्ची’ पर वो चुप क्यों हैं? हरियाणा के दलित पूछेंगे कि आरक्षण का विरोध करने के बाद वह किस मुंह से हरियाणा में आए हैं?

आरजी कर और सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज की घटना में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने निकाली मशाल रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button