Haryana : नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की ली शपथ, जानें किसे मिला मंत्री पद ?

Share

Haryana : नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही अनिल विज ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही विपुल गोयल भी ने शपथ ली। इसके अलावा महिपाल ढांडा, राव नरबीर सिंह और किशन लाल पंवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

वहीं कृष्ण कुमार बेदी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। रणबीर गंगवा , श्याम सिंह राणा कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसके अलावा आरती राव, श्रुति चौधरी ने शपथ ली। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य सीएम भी शामिल है। इसके साथ ही एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद थे। बता दें कि पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें 48 सीटें बीजेपी जीती थी, वहीं कांग्रेस की बात करें तो 37 सीटें जीती थी। बता दें कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में नायब सिंह सैनी नेता चुने गए थे। अमित शाह भी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।

श्री गुरु रामदास साहिब जी का गुरपर्व : 19 अक्टूबर को जिला अमृतसर में छुट्टी का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप