Haryana : अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘हर दिन नया नाम…’

Share

Haryana : हरियाणा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कुमारी शैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने हिसार में मंच साझा नहीं किया, लेकिन अब वे हर दिन एक नया नाम पेश करते हैं।

बीजेपी नेता अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में स्थिति बिल्कुल साफ है, भाजपा हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है, जब चुनाव शुरू हुए थे, तब इनके (कांग्रेस) हाईकमान ने कहा था कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना देंगे, लेकिन अब वे हर दिन एक नया नाम पेश करते हैं। क्योंकि वे घबराए हुए हैं। कुमारी शैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने हिसार में मंच साझा नहीं किया। उनकी लड़ाई जारी है।

5 अक्टूबर को वोटिंग…

आगे उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के खिलाफ की गई जातिवादी टिप्पणी को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं, 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 तारीख को मतगणना होगी। ऐसे में बड़े – बड़े नेता हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। आज अमित शाह रेवाड़ी में दौरा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कल हरियाणा के दौरे पर होंगे। अब चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है।

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात, दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप