Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Hapur: भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

Hapur: यूपी के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह फ्लाई ओवर पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह करीब 6 बजे गंगा स्नान के लिए जाने और आने वाले दो श्रद्धालुओं की कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

वहीं घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार में सवार ग्राम वझीलपुर थाना हापुड़ देहात निवासी अमित कुमार, हापुड़ निवासी सनी, आकाश घायल हो गए. जबकि मुजफ्फरनगर निवासी आयुष की मौत को गई. दूसरी गाड़ी में सवार रोहिणी दिल्ली निवासी पवन और उनकी पत्नी कविता घायल हो गई है.

Hapur: घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार लोग दिल्ली के रहने वाले दंपत्ति गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट जा रहे थे. जबकि दूसरी कार में सवार सभी लोग गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- Lucknow: समय पर और बिना त्रुटि के हर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाएं बिजली का बिल: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button