Govt Jobs 2022: सेना, पुलिस सहित कई अन्य पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए ही है। बता दें इस वक्त देश में कई विभागों में अन्य पदों के लिए नौकरी निकली है। इसी के साथ अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए है, तो यहां पर कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों कि जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
इन विभागों में निकली नौकरी
-भारतीय नौ सेना द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत घोषित कुल 1400 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इन रिक्तियों की संख्या में 280 पद महिला उम्मीदवारों के आरक्षित हैं। इसके साथ ही कुल रिक्तियां सभी राज्यों के लिए हैं यानी कि इनमें राज्यों के अनुसार अलग-अलग रिक्तियां निर्धारित होंगी।
-वहीं ITBP Recruitment 2022 में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 287 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसी के साथ 10वीं पास युवा recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2022 है।
-राजस्थान लोक सेवा आयोग फूड सेफ्टी ऑफिसर के 200 पदों पर भर्ती कर रहा है. ये वैकेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है। rpsc.rajasthan.gov.in पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 तक ही है। इसके साथ ही 40 साल तक के उम्मीदवार इसके फॉर्म भर सकते हैं।