‘Gadar 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तारा सिंह की एक्टिंग की हो रही तारीफ, लोग बोले – ब्लॉकबस्टर है फिल्म

‘Gadar 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल,
Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को पहले ही दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म का क्या रिव्यू है।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल का फैंस 22 साल से इंतजार कर रहे थे। फाइनली फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है और फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था जिसे देखकर माना जा रहा है कि यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित होगी। वहीं अब ‘गदर 2’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है। चलिए जानते हैं तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी पर क्या है फैंस का रिएक्शन।
सोशल मीडिया पर हो रही गदर 2 की तारीफ
बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ की काफी तारीफ हो रही है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचा दिया है। दोनों की केमिस्ट्री देख ऑडियंस पुरानी यादों में खो गई है। फिल्म देखकर निकले लोग ‘गदर 2’ की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। और सनी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि ‘गदर 2’ ने गदर मचा दिया और पैसा वसूल हो गया। कई ने कहा कि फिल्म को देखकर रौंगटे खड़े हो गए। कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्येलर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: नशे में धुत तापसी पन्नू ने विक्की कौशल के साथ किया था ऐसा काम, भागने पर मजबूर हुए थे एक्टर…