G20 Summit 2023: विधायकों, पार्षदों और सफ़ाई कर्मियों ने दिल्ली को चमका दिया – सीएम केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें कि 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में साफ-सफाई का खासा ध्यान रखा जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को चमका दिया गया है।
‘हमेशा दिल्ली को साफ रखना है’
सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि ‘पिछले कुछ हफ़्तों में दिल्ली के विधायकों, पार्षदों और सफ़ाई कर्मियों ने खूब मेहनत करके दिल्ली को चमका दिया है। PWD, MCD एवं अन्य विभागों के इंजीनियर्स और कर्मचारियों ने भी खूब मेहनत की है। ये सफ़ाई केवल G-20 के लिए ही नहीं होनी चाहिए। अब हमें हमेशा दिल्ली को ऐसे ही साफ़ रखना है।’
‘दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया’
केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जब अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि अपने देश वापस लौटकर जाएं तो कहें अरविंद केजरीवाल की सरकार वाली दिल्ली बहुत खूबसूरत है।’