जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने युवक के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल
जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया मैं तेजी से हो रहा वायरल है। जिसमें देवेंद्र कुंवर एक लड़के को कान पकड़ कर उठक बैठक करवाते और सरेआम बेइज्जत करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले पर देवेंद्र कुंवर ने कहा की ग्रामीण महिलाएं जब तालाब पोखर में स्नान करती थी तो बगल ही गांव का तौसीफ नाम का एक युवक वीडियो बनाता था जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण और महिलाएं हमारे पास पहुंची थी। जिसके बाद ग्रामीणों को उग्र होते देख मैनें उसे कान पकड़ कर उठक बैठक करवाई और समझा-बुझाकर अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। क्योंकि ग्रामीण उग्र होती जा रही थी और माहौल बिगड़ सकता था। जिससे मोब लिंचिंग जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। देवेंद्र कुंवर अपने न्याय के कारण पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। प्रशासन से अधिक लोग इनकी बात मानते हैं और इनके द्वारा किए गए न्याय को सम्मान भी देते हैं। आपको बता दें कि देवेंद्र कुंवर राज परिवार से तालुकात रखते हैं।
(दुमका से सुतिब्रो गोस्वामी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पुत्रुरु टोल प्लाजा जमीन अधिग्रहण में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- विधायक रामदास सोरेन