बांग्लादेश दौरे पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंखला, उच्च स्तरीय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए ढाका पहुंचे

Share

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के 15 से 17 दिसंबर के बीच बांग्लादेश दौरे से पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) उच्च स्तरीय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बांग्लादेश पहुंच गए है।

आपको बता दें कि वही बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन (Foreign Secretary Masud bin Momen) और विदेश मंत्री ए के अब्‍दुल मोमेन (Foreign Minister AK Abdul Momen) से मुलाकात करेंगे।

दरअसल, कल उनका बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) से भी मिलने का कार्यक्रम है। जिसके बाद वे आज सडक परिवहन और पुल मंत्री तथा अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर से भी मिलेंगे।

बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध इसकी “पड़ोसी पहले नीति” के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है। भारत और बांग्लादेश इस साल अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मना रहे है। विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग बढेगा।