Rajasthan Election Result Live : आखिरकार जिस समय का इंतजार था वह घड़ी आ चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। आज के नतीजे तय करेंगे की राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की प्रथा जारी रहेगी या इस बार इस पर ब्रैक लगेगा।
बता दें कि वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। आज 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 मतगणना केंद्रों वोटों की गिनती चल रही है। आपको बता दें कि जयपुर, जोधपुर और नागौर में 2-2 मतगणना केंद्रों पर गिनती चल रही है तो वहीं बाकि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्रों पर मतगणना हो रही है।
रुझानों में काटे की टक्कर
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो चुके हैं। जहां199 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 101 का आंकड़ा टच कर लिया है. वहीं, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, अन्य को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.
सुत्रों के मुताबिक सरदारपुरा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के महेंद्र राठौर से आगे चल रहे है। वहीं विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी की दिया कुमारी आगे चल रही हैं। खबरों के मुताबिक 12 बजे तक राजस्थान में किस की सरकार बनेगी इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/home-minister-narottam-mishras-big-statement-before-election-results-come-out/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar









