Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Firozabad Fire: मकान में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Firozabad Fire: मंगलवार रात फिरोजाबाद के कस्बा पाढ़म स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर दंपत्ति समेत छह लोगों की मौत हो गई. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. घर में इनवर्टर बनाने का काम होता था। आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी. बता दें कि आग इतनी तेज से फैली की पहली मंजिल पर रह रहा पूरा परिवार फंस गया.

मकान में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग

दो मंजिला मकान में मंगलवार रात करीब आठ बजे भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित छह लोगों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली की पहली मंजिल पर रह रहा पूरा परिवार फंस गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान में इन्वर्टर की बैटरी चार्ज करने का पैनल लगा था, जिस पर करीब 80 बैटरियां चार्ज हो रही थी. आग इन्हीं बैटरियों में शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई गई है.

आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. पुलिस और प्रशासन कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घंटे भर देरी से पहुंची. फायर कर्मियों के आने के बाद आग बुझाने की कार्रवाई शुरू हो सकी. आग मंद पड़ने पर मकान में तलाशी अभियान चलाया गया. रात करीब सवा दस बजे तक एक-एक कर छह शव निकाले गए.

Related Articles

Back to top button