Delhi NCR

दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी आग, 4 स्टूडेंट्स घायल

दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई है। इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर है। इमारत में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद रहे और 4 छात्रों के घायल होने की ख़बर है। आग बूझाने के लिए दमकल की 11 गाड़िया मौजूद हैं।

 बताया जा रहा है दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत में करीबन 12 बजे आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो  में देखा जा सकता है कि कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक कर कूद रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक बिजली के मीटर की वजह से इस इमारत की तीसरी मजिंल में आग लगी थी। आग के धुएं की वजह से बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से भागने लगे।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी। सभी छात्रोंको बचा लिया गया है. किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है. स्थिति नियंत्रण में है। आग ज्यादा गंभीर नहीं थी। हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरने की कोशिश की, इसलिए उन्हें चोटें आई हैं।

ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील

Related Articles

Back to top button