वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लगाई फटकार कहा…

Finance Minister Atishi
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को फटकार लगाई है और उन्हें पत्र लिखा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि शनिवार और रविवार को सभी अधिकारियों को तैनात करें ताकि सोमवार को बाढ़ से प्रभावितों को राहत सहायता हस्तांतरित की जा सके। मुख्य सचिव को सोमवार शाम 6 बजे तक राजस्व मंत्री और सीएम को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए हैं।
मंत्री ने जताई हैरानी आतिशी ने नरेश कुमार को लिखे एक पत्र में कहा कि वो उस समय हैरान रह गईं जब राहत राशि वितरण को लेकर बुलाई गई राजस्व विभाग की बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि राहत शिविरों में रहने वाले 4,716 प्रभावित परिवारों में से केवल 197 को दिल्ली सरकार की तरफ से स्वीकृत अनुग्रह राशि के 10,000 रुपये मिले हैं। मंत्री ने कहा, ‘कैबिनेट द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10,000 रुपए की राहत देने का निर्णय लिए हुए 10 दिन हो गए हैं। लेकिन 10 दिनों में, 19 आईएएस और 18 दानिक्स अधिकारी- साथ ही 6 डीएम, 6 एडीएम और 18 एसडीएमएस- केवल 4,716 परिवारों को इस राहत पैकेज देने का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए हैं।’
ये भी पढ़ें:Delhi Book Fair: दिल्ली में किताबों का मेला, 29 जुलाई से प्रगति मैदान में लगेगा पुस्तक मेला