फडणवीस ने किए रामलला के दर्शन, कहा- “रामलला का बहुत – बहुत आभार”

Ayodhya: राममंदिर के निर्माण के बाद नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में फडणवीस ने राम मंदिर के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में माथा टेका और मीडिया से भी बातचीत की। साथ ही अयोध्या के पुराने दिनों को याद किया। फडणवीस ने गुरुवार को रामलला के दर्शन को लेकर कहा कि राम भक्तों के अनुपम बेला होती है। अयोध्या आकर दर्शन करना रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मन में इच्छा थी कि रामलला का दर्शन करूँ। आज मौका मिला ,जिसके लिए रामलला का बहुत – बहुत आभार है।
फडणवीस ने अय़ोध्या पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या आना मेरे लिए हर्ष का विषय, भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मैं अयोध्या पहुंचा हूं, जिस समय राम मंदिर बन रहा था। उस समय भी मैं अयोध्या आया था। उससे पहले कारसेवा में भी तीन बार मैं अयोध्या आ चुका हूं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्य़ा पहुंचा हूं, मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं, राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा।
विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इतने घोर हिंदू विरोधी हैं, इन्हें मेडिटेशन में भी राजनीति नजर आती है, कोई ध्यान लगाता है तो उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन ये स्वागत नहीं कर सकते, क्योंकि ये चंद वोटों के भूखे हैं।
UP: सपा माफिया परस्त, अपराधियों को बनाती गले का हार- CM योगी आदित्यनाथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप