Advertisement

 टॉयलेट जाने को कार से उतरी, पीछे से आ रही कार ने रौंदा, मौत

Expressway Accident in Mathura

Expressway Accident in Mathura

Share
Advertisement

Expressway Accident in Mathura: यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से सफर कर रही एक महिला हादसे की चपेट में आ गई। इसमें उसकी मौत हो गई। महिला अपनी गाड़ी रुकवाकर टॉयलेट जाने के लिए बाहर उतर रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी।

Advertisement

Expressway Accident in Mathura: सुरीर कोतवाली क्षेत्र की घटना

मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्स्प्रेस-वे पर एक एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी ने अपनी कार रुकवाई। वह कार रोककर टॉयलेट के लिए जा रही थी। इस दौरान शायद किसी को यह भान तक न होगा कि मौत उसे अपने आगोश में ले लेगी। लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही। जैसे ही महिला अपनी कार से उतरी इसी दौरान पीछे से तेज गति से आती कार ने महिला को टक्कर मार दी।

Expressway Accident in Mathura: दोनों बेटियां भी हुईं घायल

कार द्वारा महिला को मारी गई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला अंडरपास पुल से तेहरा के पास नीचे नौहझील-राया मार्ग पर जा कर गिरी। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना यमुना एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मियों को और सुरीर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में वहां मौजूद महिला की दोनों बेटियां भी घायल हो गई थीं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Expressway Accident in Mathura: सपरिवार आगरा घूमने जा रहे थे

बताया गया कि देवी प्रसाद मिश्रा एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफीसर के पद पर तैनात हैं। वह अपनी दोनों बेटियों और पत्नी किसलाया(40) के साथ आगरा घूमने जा रहे थे। इस दौरान सुबह तकरीबन आठ बजे उनकी कार एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 80 के समीप रुकी। कार रोककर वह लोग टॉयलेट करने के लिए साइड में उतरे थे। इसी दौरान नोएडा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने किसलाया और बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने एयरफोर्स अधिकारी और उस कार को एक्सप्रेसवे से हटाया जिसके कारण हादसा हुआ था। एक्सप्रेस-वे पर आवागमन सुचारु किया गया है।

ये भी पढ़ें: मदरसों को नोटिस दिए जाने पर रार, बताया किसका है अधिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *