बिहार में शराब के खिलाफ अभियान चला रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, होमगार्ड जवान की हत्या

Share

मोतिहारी में शराब के खिलाफ अभियान चला रही उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने एक होमगार्ड जवान को इतना पीटा कि वह मर गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक समेत कई थाने की पुलिस गांव पहुंची और भीड़ में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।

घटना झरोखर थाना से महज 600 मीटर दूर झरोखर पूल के पास की बताई जा रही है। उत्पाद की टीम दो ASI और छह की संख्या में होम गार्ड जवान के साथ झरोखर पूल के पास पियाकारो की जांच करने पहुंची। इस दौरान आधे घंटे जांच चला था कि उत्पाद पुलिस ने एक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। होम गार्ड के जवान अमर देव ने बताया कि जैसे ही ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि हुई। उसके बाद उसे गाड़ी में बैठा ही रहे थे, तब तक भारी संख्या में ग्रामीण ने झुंड बनाकर उत्पाद टीम पर हमला कर दिया। सभी जान बचाकर भागने लगे। इसमें कई लोगों को चोट आई। भागने के दौरान 55 वर्षीय हृदय नारायण राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद तब तक पीटते रहे जब तक होमगार्ड जवान की मौत नहीं हो गई।  के आधार पर छापेमारी कर रही है। 


घटना की सुचना जैसे ही मिली वैसे ही उत्पाद अधीक्षक सहित घोड़ासहन, झरोखर, जितना थाना सहित अन्य थानों की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी शुरू की, इस दौरान एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि भीड़ की पिटाई से होमगार्ड जवान की मौत हो गई। आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिता के मौत की ख़बर के बाद से घर में कोहराम मच गया, सभी रोते बिलखते झरोखर थाना से सदर अस्पताल पहुंचे। झरोखर थानेदार ने बताया कि उत्पाद जांच करने आई तो पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी, जैसे हम लोगो को सूचना मिली की ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। जिसमे एक होम गार्ड जवान की मौत हो गई, बता दें कि इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें:ये इश्क नहीं आसां! प्यार में दीवानी प्रेमिका काट देती थी पूरे गांव की बिजली