आकांक्षा के लिप लॉक को बिग बॉस ने किया सपोर्ट तो भड़के लोग, बोले – ‘बहुत वाहियाद शो’

आकांक्षा के लिप लॉक को बिग बॉस ने किया सपोर्ट

आकांक्षा के लिप लॉक को बिग बॉस ने किया सपोर्ट

Share

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंड आकांक्षा पुरी और जद हदीद लिप लॉक को लेकर काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस में इस सीन को दिखाने को लेकर यूजर्स काफी भड़के हुए है। और इस लिप लॉक पर बिग बॉस का रिएक्शन आने के बाद तो शो को और भी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

आकांक्षा और जद के किस को बिग बॉस ने कहा रोमांस का जादू

दरअसल, एक टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने एक-दूसरे को किस किया था। ऐसे में बिग बॉस की तरफ से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आकांक्षा और जद एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बिग बॉस इसे रोमांस का जादू बता रहे हैं। बिग बॉस के इस कमेंट पर लोग और ज्यादा भड़क गए हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया बिग बॉस को ट्रोल

लिप लॉक को लेकर बिग बॉस का रिएक्शन आने के बाद लोगों ने बिग बॉस को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। जहां एक यूजर ने लिखा, ”क्या? रोमांस का जादू! हद है यार मतलब।” तो किसी ने लिखा, ”आकांक्षा और जद दोनों ने काफी अच्छे से टास्क पूरा किया है।” वहीं किसी ने लिखा, ”पुनीत ने तो बस पेस्ट गिराया था, उसे निकाल दिया लेकिन असली गंद तो ये लोग मचा रहे हैं।” किसी ने कमेंट किया, ”सलमान खान इनकी वीकेंड के वार में खबर लेंगे।” तो किसी ने कहा, ”क्यों खबर लेंगे? सलमान के शो को टीआरपी मिल रही है।” वहीं किसी ने कहा, ”भाई ये ओटीटी है। भूलो मत”

बिग बॉस में पहले भी कंटेस्टेंट हुए है इंटीमेट

बिग बॉस में इस तरह का मामला पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट इंटीमेट हुए हों। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। अब देखना होगा कि क्या वीकेंड पर सलमान भी बिग बॉस की तरह ही इस लिप लॉक को स्पोर्ट करते हैं या उनकी क्लास लगाते हैं।

ये भी पढ़े: Ex बॉयफ्रेंड की पत्नी को दीपिका ने भेजा तोहफा, स्पेशल गिफ्ट पाकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन