उर्फी जावेद ने ब्लैक डीपनेक आउटफिट में ढाया कहर, लुक को देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे ट्रोल

Uorfi Javed Black Dress
Uorfi Javed Black Dress: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन इस बार आपको वह कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई देंगी।

उर्फी जावेद कब क्या पहन ले इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। पर हाल ही में उर्फी को एक ब्लैक आउटफिट पहने स्पॉट किया गया जिसमें वो काफी अच्छी लग रही हैं।

उर्फी ने ये आउटफिट किसी शूट के चलते कैरी किया था। पिक्चर्स में आप देख सकतें हैं कि उर्फी ने ब्लैक ऑफ शोल्डर डीप नेक टॉप पहना हुआ है और इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के टाइट्स पहने हुए हैं।

उर्फी के ये टाइट्स बीच-बीच में से ट्रांसपेरेंट हैं जिसमें से उनके टोन्ड लैग्स नजर आ रहे हैं। इस आउटफिट के साथ उर्फी ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर का चोकर कैरी किया हुआ है।

वहीं अपने लुक्स को सेक्सी बनाने के लिए उर्फी ने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला रखा है और एक शोल्डर पर कैरी किया। ये हेयरस्टाइल उर्फी के लुक को ग्लैमरस बना रहा है।

उर्फी के मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और कोई ज्वेलरी भी कैरी नहीं की है। उर्फी की ब्लैक आउटफिट में ये पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस ने शूज यानि जूतों के फैब्रिक की ड्रेस पहनी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: Naagin 7: सलमान खान की ये एक्ट्रेस हो सकती हैं ‘नागिन 7’ में अगली ‘शिव नागिन’, जल्द अनाउंस होगा नाम