Advertisement

टीवी के मोस्ट एंटरटेनिंग कॉमिक शो Taarak Mehta को मिल गई नई दयाबेन,ये चेहरा आया सामने

Share
Advertisement

टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैन्स को 14 सालों से मनोरंजन करता आ रहा है। लेकिन शो की जान दयाबेन इस शो में 4 साल से अलग हैं तो फैन्स उनकी वो आवाज़ टप्पू के पापा और उनकी हंसी सुनने को तरस गए हैं। इसके साथ ही फैंस उनके गरबे को और उनकी दमदार एक्टिंग को काफी मिस कर रहें हैं। फैंस उनका शो में बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV में कैद पूरी घटना

मेकर्स ने क्या कहा?

कुछ दिन पहले भी शो के मेकर्स ने नई दयाबेन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। न्यू दयाबेन कमिंग सून कयास ये भी लगाए गए कि राखी विजान दयाबेन को रिप्लेस करेंगी। लेकिन एक्ट्रेस ने अटकलों को नकारते हुए कह दिया कि वो दयाबेन का रोल नही निभांएगी। एक बार फिर से मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि शो को अपनी दयाबेन मिल गई है! चलिए बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस?

कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इंटरव्यू के दौरान ये कन्फर्म किया था। उन्होंने कहा था कि अब दिशा की वापसी का इन्तजार छोड़कर हमें नई दयाबेन के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू करनी होगी। वहीं शो का एक प्रोमो भी आया था जिसमें जेठालाल को दया के आने की खबर से बहुत खुश दिखाया गया था। लेकिन इसके बाद भी दया को शो में नहीं दिखाया गया। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है जो ‘तारक मेहता के फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा देगी। 

जल्द खत्म हो सकता है दयाबेन का इंतजार

इस शो पर नई दयाबेन के लिए ऑडिशन जारी हैं। लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि मेकर्स ने जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) को इस रोल के लिए अप्रोच किया है। सूत्रों के हवाले से बताया कि स्टार ऐश्वर्या, उस लिस्ट में शामिल थीं जिसमें दयाबेन बनने का पोटेंशियल रखने वाली एक्ट्रेसेज के नाम थे।

कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने इस किरदार में बेहतरीन परफॉरमेंस भी दी। सूत्र ने बताया, “मेकर्स ऐसी एक्ट्रेस को लाना चाहते थे जो बड़ी सहजता से दया की हाजिरजवाबी को पकड़ सके  क्योंकि ‘तारक मेहता…’ एक कल्ट शो है और फैन्स अभी भी दया को मिस करते हैं। उन्हें लगा कि ऐश्वर्या इस रोल में बढ़िया जम सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का 67 वर्ष में हुआ निधन, भरी सभा में हत्यारे ने गोली मारी

रिपोर्ट: अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *