Advertisement

सुनील शेट्टी ने शादी के बाद बेटी अथिया को सलाह तो दामाद केएल राहुल को दी WARNING, जानिए क्यों..

सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को दी WARNING

सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को दी WARNING

Share
Advertisement

Suniel Shetty warning to KL Rahul: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी को सफल रिश्तों के बारे में एक जरुरी सलाह दी और अपने क्रिकेटर दामाद को चेतावनी दी है।

Advertisement

सुनील शेट्टी की मैरिड लाइफ को 32 साल का समय बीत चुका है। लेकिन आज भी दोनों के रिश्ते में पहले जैसा प्यार बरकरार है। अब हाल ही में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी को सफल रिश्ते की सलाह दी है। तो दामाद के एल राहुल को उन्होंने वार्निंग दी है। दरअसल केएल राहुल एक एथलीट हैं ऐसे में बेटी और दामाद के रिश्ते में कोई दरार न आए इसलिए सुनील ने दोनों के रिश्ते को लॉन्ग टर्म अच्छा रखने के लिए अपनी जिंदगी के कुछ तजुर्बे बताए हैं।

बेटी अथिया को पिता की सलाह

हाल ही में मिड डे से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इस उतार-चढ़ाव से रिश्तों को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाना चाहिए। सुनील ने बेटी को सलाह देते हुए कहा, किसी भी रिश्ते में भरोसा बहुत जरुरी होता है। क्योंकि केएल राहुल एक एथलीट हैं और काम के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में वो हर वक्त अथिया के साथ बाहर नहीं जा सकते। इसलिए अथिया को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि एक एक्टर की तरह एथलीट्स की लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव आते हैं।


एक्टर ससुर की क्रिकेटर दमाद को वार्निंग

वहीं क्रिकेटर दामाद केएल राहुल को ससुर साहब ने वार्निंग दे डाली। उन्होंने कहा, इतने खूबसूरत इंसान मत बनों कि जब तुम्हारी बात हो तो हम हीन लगें। आप इतने अच्छे मत बनो कि हर कोई यह माने कि अच्छाई इसी में है, आप में नहीं। सुनील शेट्टी ने कहा कि वह इसी तरह का बच्चा है। मैं हमेशा अथिया से कहता हूं कि तुम धन्य हो। बता दें कि अथिया और राहुल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। और साल 2023 की शुरुआत में खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

ये भी पढ़ें: जिस जेल में गए थे आर्यन खान और राज कुंद्रा, वहां दाल में निकलते थे चूहे और कीड़े, एजाज खान ने बताई सच्चाई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *