Sajid Khan Birthday: कॉन्ट्रोवर्शियल है साजिद खान की स्टोरी, टूथ पेस्ट बेचने से लेकर मीटू तक का सफर

Share

साजिद खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है । साजिद खान का बर्थडे 23 नवंबर को है । साजिद खान एक बहुत बड़े निर्देशक है । लेकिन फिल्हाल अपने फिल्मी करियर से बाहर चल रहे है ।

खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासे सुर्खियों में रहे है । साजिद फिल्हाल अपनी इमेज को सुधारने के लिए बिग बॉस में है । साजिद को बिग बॉस में मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है ।

वो बिग बॉस में अक्सर लोगों को झगड़ा सुलझाते हुए नजर आते है । आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको साजिद खान के लाइफ के बारे में बताने जा रहे है ।

बिग बॉस में साजिद को कई बार इस बात का जिक्र करते देखे जाते है कि बचपन में उन्होंने बेहद गरीबी देखी है । जी हां आपको बता दे कि साजिद सड़कों पर टूथ-पेस्ट भी बेचा करते थे तो कभी बीच पर नाचा करते थे । साजिद ने पैसा कमाने के लिए 14-15 साल की उम्र में डीजे के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था ।

एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के बारे में बात करते हुए साजिद ने बताया था, कि  उन्होंने अपने कजिन फरहान अख्तर के घर से नाइकी के जूते और निकॉन का कैमरा चुराया था । फिर जब वह पकड़े गए तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया । घरवाले साजिद को सबक सिखाने के लिए पुलिस थाने भी लेकर गए थे । कैमरा और साजिद का बचपन से रिश्ता रहा है ।

निर्देशक ने खुद एक बार ये कहा था कि  जब उनकी मां काम करती थीं, वह नशे में पड़े रहते थे तब वह खूब सारी फिल्में देखा करते थे । 14 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद उन्हें अक्ल आई और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था ।

साजिद खान फिल्मों में अच्छा कर रहे थे, लेकिन मी टू के समय पर कई अभिनेत्रियों ने डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया, घमंड के चक्कर में उनकी कई फिल्में भी पिटी । यह वह टाइम था जब साजिद खान  आसमान से आकर जमीन पर गिरे । साजिद ने इसके बाद से अपनी इमेज को सुधारने की ठान ली थी और यही वजह है कि साजिद बिग बॉस आए है ।