Advertisement

जानें क्यों कार्यक्रम आयोजकों पर भड़क गए Yashpal Sharma, बोले-‘यह कार्यक्रम के आयोजक…’

Share
Advertisement

यशपाल शर्मा(Yashpal Sharma) की फिल्म ‘छिपकली’ का गीत ‘जिंदा हूं मैं’ मंगलवार की शाम मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे यशपाल शर्मा कार्यक्रम के आयोजकों पर खूब भड़के। यशपाल शर्मा ने इस मौके पर इकट्ठा हुए मीडियाकर्मियों से माफी भी मांगी।

Advertisement

‘मैं व्यक्तिगत रूप से सबसे माफी मांगता हूं’

दरअसल, यशपाल शर्मा जब कार्यक्रम में आए और उन्होंने माइक हाथ में थामा तो उसमें बराबर आवाज नहीं आ रही थी। आते ही यशपाल शर्मा ने सबसे देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘यह कार्यक्रम के आयोजक की लापरवाही है जिसकी वजह से देरी हुई है। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से सबसे माफी मांगता हूं।’ फिर उन्होंने देखा बैठने की व्यवस्था नहीं है तो वह नीचे ही बैठ गए, उनके नीचे बैठने के बाद जैसे ही लोगों ने आनन फानन में कुर्सियां लगानी शुरू की तो यशपाल शर्मा भी कुर्सियां लगाने में मदद करने लगे।

फिल्म छिपकली पर ये बोले यशपाल

फिल्म के शीर्षक ‘छिपकली’ के बारे में पूछने पर यशपाल शर्मा ने कहा, ‘हम जो भी कर्म करते हैं,ऐसा माना जाता है कि कोई तीसरा आदमी है, जो सब कुछ देख रहा है। छिपकली को फिल्म में एक प्रतीकात्मक तौर पर दिखाया गया है। छिपकली सबकी बातें सुनती है और सावधान भी करती है। यह फिल्म बॉलीवुड की दिशा और दशा बदल देगी, यह बात गर्व से नहीं कर रहा। अब तक जो भी काम किया सितारों के साथ पहचान और पैसा मिल जाता है, लेकिन ऐसी फिल्म में पहली बार काम करने का मौका मिला है, जिससे दिल से खुश हूं।’

फिल्म ‘छिपकली’ में यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा बिस्वास की मुख्य भूमिकाएं है। इस फिल्म की कहानी तीन किरदारों के इर्द गिर्द ही घूमती है। मंगलवार को जारी हुआ गाना ‘जिंदा मैं’ सोहम मजूमदार ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर हैं मीमो और इस गाने को शान ने अपनी आवाज दी है।

ये भी पढ़ें: ‘हॉलीवुड क्यों जाऊं’, शाहरुख के इस बयान पर Priyanka Chopra ने दिया रिएक्शन, बोलीं- मैं घमंडी नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *