Advertisement

Kangana Ranaut ने पीएम मोदी की भगवान राम से की तुलना, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Share
Advertisement


Kangana Ranaut

Advertisement

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तिसगढ़ में भाजपा पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत हुई है। इस जीत पर कई नेता और अभिनेता की प्रतिक्रया सामने आई है। फिल्म अभीनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने पोस्ट करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर में पीएम की गारंटी के बारें में लिखा गया है। वहीं पोस्ट के कैप्शन में कंगना ने लिखा कि ‘राम आये हैं’ कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यूजर ने किया कमेंट

कंगना का पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ह सचमुच (पीएम मोदी) की तुलना हिंदू भगवान से कर रही हैं…क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमति है? इसपर कंगना ने उस यूजर को भी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया है। कंगना ने इस पोस्ट पर अपना रिप्लाई लिखते हुए कहा कि हां, इसकी अनुमति है, गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जो मेरा भक्त है, मुझमें लीन है, वो मैं ही हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं है, इतने क्यूट और चिल्ड आइट गॉड्स हैं हमारे!! न सिर काटना, न कोड़े मारना, आप भी आ जाओ हमारी टीम में…

इस पोस्ट पर कंगना ने आगे कहा कि अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आए हैं तो जनता तो उनको लेके आई हैं…लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं…

चारो और जीत की लहर

हालांकि अब तक भाजपा की जीत को लेकर कई बड़े नेताओं ने भी प्रतिक्रिया साझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योग से लेकर तमाम भाजपा पार्टी के बड़े नेताओं ने पार्टी की जीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दी है। वहीं चार राज्यो में से तीन राज्यों में भाजपा की भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की गई है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भाजपा से आगे रही। फिलहाल मिजोरम के नतीजों का भी इंतजार सभी लोगों को है। पांचवे राज्य यानी मिजोरम में चुनावी मतगणना कल यानी 4 दिसंबर को होनी है।

यह भी पढ़े: MP Election Result भाजपा की जीत ने बनाया लखपति, शर्त के मुताबिक यह शख्स जीता 1 लाख

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *