Advertisement

Adipurish के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Share
Advertisement

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर- प्रोड्यूसर ओम राउत के साथ-साथ मूवी की कास्ट के खिलाफ नए पोस्टर की वजह से केस दर्द हो गया है। कहा गया है कि इस पोस्टर से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि इसमें हिंदू मैथलॉजी के कैरेक्टर को गलत तरह से दर्शाया गया है। सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए केस शिकायत दी है।

Advertisement

शिकायतकर्ता संजय दीनानाथ के मुताबिक, पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर ‘आदिपुरुष’ बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान राम को हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस में जिस तरह से दिखाया और बताया गया है, उसके उलट ही ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में में दिखाने की कोशिश हुई है।

रिपोर्टे के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने ये भी दावा किया है कि रामायण के सभी पात्र जनेऊ धारण नहीं करते थे, जिसकी हिंदी सनातनी धर्म में एक अलग महत्ता है। मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में Adipurish के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत और सभी कास्ट के खिलाफ IPC की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत केस दर्ज हुआ है।

कुछ दिनों पहले, आदिपुरुष के निर्माताओं ने रामनवमी के शुभ अवसर पर एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में प्रभास और सनी कवच और धोती पहने धनुष और बाण लिए नजर आ रहे हैं। कृति एक साधारण साड़ी में सिर ढके हुए हैं और उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ था। जबकि देवदत्त तीनों की सेवा में झुके हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *