मनोरंजन

करीना कपूर को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी कहा घमंडी औरत

एक्ट्रेस करीना कपूर खान का एक वीडियो कल रात से सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल कल रात करीना अपने पति यानी सैफ अली खान के साथ लेट नाइट डिनर के लिए निकली थी। जब करीना अपनी गाड़ी से उतर रही थी तो उनकी एक फीमेल फैन उनसे हाथ मिलाना चाहती थी। यह फैन बार-बार बस एक ही बात कह रही थी एक बार छूने दो। अरे एक बार छूने दो। इस बीच करीना अपनी फ्रेंड को इग्नोर कर सीधे कैफे के अंदर चली गई और उनके बॉडीगार्ड ने उस फीमेल फ्रेंड को धकेलकर पीछे कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है जिसमें की लोग करीना को काफी ज्यादा खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

कुछ लोगों ने तो कमेंट सेक्शन में करीना कपूर को घमंडी औरत, बदतमीज और एटीट्यूड जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया है। एक बार अक्षय कुमार ने कहा था कि भीड़ में एक फैन उनसे हाथ मिलाना चाहता था। जब वह उनसे हाथ मिलाने लगे तो उनके फैन के हाथों में ब्लेड था जिससे अक्षय का पूरा हाथ कट गया और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा । करीना के फैन ने कहा कि कभी कबार फैंस की यह हरकतें नुकसानदायक भी हो सकते हैं । इसका मतलब यह नहीं है कि अगर करीना ने उनसे हाथ नहीं मिलाया तो वह बुरी और घमंडी हो गई।

आपको बता दें कि इस वीडियो पर अभी तक करीना कपूर खान का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। साथ ही उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। करीना कपूर की उम्र 40 पार है, मगर इस पड़ाव पर भी वह हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं साथ ही फैंस को सैफ अली खान के साथ उनकी पेयरिंग काफी पसंद है।

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत ने पहनी -15 डिग्री में बिकिनी वीडियो हुई वायरल

Related Articles

Back to top button