Advertisement

Dhoom Series Director Death: नहीं रहे डायरेक्टर संजय गढ़वी, 57 साल की उम्र में हुआ निधन

Dhoom Series Director Death news

Dhoom Series Director Death: नहीं रहे डायरेक्टर संजय गढ़वी, 57 साल की उम्र में हुआ निधन

Share

Dhoom Series Director Death

Advertisement

बॉलिवुड से इस समय बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्म धूम के डायरेक्टर (Dhoom Series Director Death) का निधन हो गया है। इस खबर ने फिल्म धूम के फैंस को हैरान कर डाला है। रविवार 19 नवंबर को डायरेक्टर संजय गढ़वी ने इस दुनिय़ा में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि संजय ने ना सिर्फ धूम को बल्कि इसी फिल्म के दूसरे सीक्वल को भी डायरेक्ट किया है।

Advertisement

ऋतिक और अभिषेक ने निभाया था फिल्म का लीड रोल

इस फिल्म में मश्हूर अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन ने अभिनय किया है। डायरेक्टर संजय गढ़वी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘धूम’ को आज भी लोगों द्वारा खूब याद किया जाता है। वहीं आपको बता दें कि डायरेक्टर संजय का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है।

नहीं रहे डायरेक्टर संजय गढ़वी

साल 2000 यह वोह साल है जब डायरेक्टर संजय ने बतौर डायरेक्टर के रुप में एंट्री ली है। इसी साल एक छोटी सी फिल्म तेरे लिए से उन्होने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म को कुछ खासा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही।

वहीं इंडस्ट्री में उनकी यह मेहनत रंग लाई डायरेक्टर संजय की दूसरी फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ ने इंडस्ट्री में अपना कमाल दिखाते हुए लोगों के दिलों में अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया। अपने फिल्मी करियर में डायरेक्टर संजय गढ़वी ने अपनी दूसरी फिल्म के बाद से ही कामयाबी का स्वाद चखना शुरु किया ही था कि इस बीच उनके इस करियर में ब्रेक लगता हुआ दिखाई देना शुरु किया।

फिल्म इंडस्ट्री में गूंजी शोक की लहर

वहीं डायरेक्टर के निधन की खबर सुनते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज रही है। डायरेक्ट के साथ काम कर चुका हर कलाकार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग संजय गढ़वी के दुनिया को अलविदा कहने पर मातम मना रहे हैं।

हार्ट अटैक बना निधन का कारण

जैसा की बताया कि डायरेक्टर संजय का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय़ आज सुबह लोखंडवाला बैक रोड में मॉर्निंग वॉक करते हुए संजय गढ़वी को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। जब दर्द बढ़ा और वो पसीने से पूरी तरह भीग गए तो उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पतामें जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़े:Delhi-NCR: स्मॉग की चादर से मिली दिल्ली को राहट, जानिए आज का AQI

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *