अब 3,000 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में एलन मस्क, ट्विटर में मची खलबली

Share

एलन मस्क ने जबसे ट्विटर(Elon Musk Twitter) को खरीदा है तबसे रोज कुछ ना कुछ बदलाव और कुछ ना कुछ नए झटके दे रहें हैं पहले तो उन्होनें ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया इसके बाद पूरे ट्विटर बोर्ड के डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर चुके हैं। इस कदम के बाद एलन मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं। अब खबर ये भी आ रही है कि मस्क एक और झटका देने वाला है वो कंपनी के लगभग 3,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं।

हालांकि अभी तक मस्क की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस छंटनी से लोगों ने मस्क से सवाल पूछा जिसके बाद उन्होनें कहा था कि ऐसी बातें गलत हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होनें CEO पराग अग्रवाल और लीगल ऐंड पॉलिसी हेड विजय गड्डे समेत पूरे बोर्ड को ही हटा दिया। इसके अलावा एलन मस्क ने इंजीनियरों को लेकर बेहद सख्त नियम लागू करते हुए सप्ताह में हर दिन 12 घंटे काम करने का फरमान जारी कर दिया और वर्क फ्रॉम एनिवेयर की सुविधा को भी एलन मस्क ने खत्म कर दिया है।

एलन मस्क ने इससे आगे लिखा था, ‘जो भी रिमोट लोकेशन से काम करना चाहते हैं, उसे अब कम से कम सप्ताह में 40 घंटे ऑफिस आकर काम करना होगा। ऐसा नहीं होता तो उसे टेस्ला से जाना होगा।’ अब तक ट्विटर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन कयास हैं कि टेस्ला मॉडल यहां भी लागू हो सकता है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स से 8 डॉलर यानी 660 रुपये प्रति महीने चार्ज किए जाने का भी ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस सबस्क्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी।