Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए किसे छोड़ा पीछे

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। टेस्ला सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। बीते 24 घंटों में मस्क की संपत्ति में आए उछाल के साथ कुल नेटवर्थ बढ़कर 187 अरब डॉलर हो गई। अभी तक नंबर एक की कुर्सी पर बैठे फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट खिसककर 185 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
एक दिन में इतनी बढ़ी नेटवर्थ
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति में 24 घंटे के भीतर 6.98 अरब डॉलर का उछाल आया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से नंबर एक पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया। बीते कुछ दिनों से मस्क के संपत्ति में आ रही तेजी के मद्देनजर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि वे जल्द नंबर एक अमीर बन सकते हैं।
दिसंबर में दूसरे नंबर पर खिसके थे
आपको बता दें कि टॉप-10 अरबपतियों में साल 2021 से लगातार नंबर-1 पर काबिज रहे एलन मस्क को बीते साल दिसंबर 2022 में पीछे छोड़ते हुए बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दरअसल, बीता साल मस्क के लिए बेहद बुरा साबित हुआ था। 44 अरब डॉलर की Twitter डील की शुरुआत से ही उनकी नेटवर्थ में जोरदार गिरावट शुरू हो गई थी और साल के अंत तक जारी रही थी।
इस साल मस्क ने कमाया इतना
बीते साल सबसे ज्यादा दौलत गवांने में एलन मस्क टॉप पर रहे थे, तो इस साल के शुरुआत से ही उनकी कंपनी के शेयरों में आई उछाल के चलते नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिल रहा था, जो अभी तक जारी है । आपको बता दें कि इस साल अब तक एलन मस्क की संपत्ति में 50.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने पेश किया इंसान जैसा दिखने वाला रोबोट, जाने इसके फायदें और किमत