
Election Commission : चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। इससे पहले चुनाव आयुक्त ने EVM पर बात की। उन्होंने कहा कि जहां तक EVM की बात है तो वे 100 फीसदी सुरक्षित हैं। अगर वे फिर से सवाल उठाएंगे। दरअसल कांग्रेस नेताओं ने EVM को लेकर सवाल उठाए थे।
चुनाव आयोग ने कहा कि जनता ने मतदान में शामिल होकर जवाब दे दिया है। जहां तक ईवीएम की बात है तो वे 100 फीसदी सुरक्षित हैं। अगर वे फिर से सवाल उठाएंगे तो हम उन्हें फिर जवाब देंगे। बता दें कि लगातार कांग्रेस के नेता ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे थे। इसी पर चुनाव आयोग का जवाब आया है, जब हरियाणा चुनाव के नतीजे आए थे। उस समय पवन खेड़ा और कई नेताओं ने EVM पर सवाल खड़े किए थे।
‘वॉकी – टॉकी का इस्तेमाल…’
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष को बैलेट पेपर से मतदान के लिए दबाव बनाना चाहिए न कि ईवीएम से। वरना महाराष्ट्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं। अगर इस्राइल पेजर और वॉकी – टॉकी का इस्तेमाल कर लोगों को मार सकते हैं तो फिर ईवीएम क्या चीज है?
राशित अल्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्राइल के साथ अच्छे संबंध हैं और इस्राइल इन चीजों को करने में एक्सपर्ट है। ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए भाजपा चुनाव से पहले ये सब खेल कर लेती है।
UP NEWS : बहराइच में हिंसा के बाद मृतक के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, लखनऊ में मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप