विदेश

Earthquake : भूकंप के झटकों से हिली धरती, 6.1 की रही तीव्रता, चीन, फिलीपींस और जापान तक लगे झटके

Earthquake : ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए। केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, इसका केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में और गहराई 11.9 किलोमीटर थी।

किसी तरह की जनहानि नहीं

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भूकंप की तीव्रता को 1 से 7 के स्केल पर मापा जाता है। ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5 दर्ज किया गया, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 महसूस किया गया। ताइवान की चिप बनाने वाली कंपनी TSMC ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि पूरे द्वीप में मौजूद उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े। बता दें कि किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।

फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने बदला यूपी का माहौल, निवेश बढ़ा, सुरक्षा मजबूत, विपक्ष को लिया आड़े हाथों

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button