
Earthquake: अफगानिस्तान में गुरूवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में आज सुबह करीब 5:44 मिनट पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज की गई है. फिलहाल भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है.
Earthquake: 124 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र
एनसीएस डेटा के मुताबिक अफगानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र करीब 124 किमी. की गहराई पर स्थित था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि इसी महीने के शुरूआत में अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई थी. उस समय भूकंप का केंद्र करीब 169 किमी. की गहराई पर था.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी के चुनावी दौरे की तूफानी शुरूआत, तस्वीरों में देखें आज का कार्यक्रम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप