Delhi NCR

दुर्गेश पाठक ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- दुकानदारों को प्रताड़ित कर रही है भाजपा

नई दिल्ली: ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि कल भाजपा (BJP) ने कल्याणपुरी की लगभग 200 दुकानों से 10 हजार रुपए प्रति माह की मांग की। जब दुकानदारों ने पैसे देने से मना कर दिया तो लगभग 8 दुकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवा दिया। मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत लिखी है और कार्रवाई की मांग की है। आशा करता हूं कि दिल्ली पुलिस इसपर कोई एक्शन लेगी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चेतावनी देते हुए भाजपा से अपनी गुंडागर्दी और उगाही को बंद करने को कहा है।

https://twitter.com/HindiKhabar/status/1519586878881558528?s=20&t=ABFYcHED1MMkzPD1IpV7KQ

दिल्ली में भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चेलगी, AAP जनता के साथ

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी (Durgesh Pathak) ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से भाजपा और उनके लोग पूरी दिल्ली में घूम रहे हैं। हर घर, हर दुकान में जाकर बताते हैं कि आपके छज्जे में समस्या है, आपकी सीढ़ियों में समस्या है, आपने फाटक बड़ा कर रखा है आदि। इसके बाद कहते हैं कि हमें पैसे दो नहीं तो बुलडोजर चलवा देंगे। हमारे विधायक, हमारे सभी लोग दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष ने भी पत्र लिखकर सभी विधायकों से जनता के बीच रहने को कहा। भाजपा तबसे कह रही है कि यदि हमने ऐसा कहा है तो इसका सबूत कहां है?

कल्याणपुरी की 200 दुकानों से उगाही करने पहुंची BJP मांग रही 10 हजार रुपए माह

कुछ दस्तावेज दिखाते हुए दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने कहा कि आज हम आपके बीच में सबूत लेकर आए हैं कि भाजपा के लोग किस तरह पूरी दिल्ली में उगाही कर रहे हैं। कल्याणपुरी में लगभग 200 दुकाने हैं, कल भाजपा ने उन दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। कई दिनों से वहां पैसों की उगाही की कोशिश की जा रही थी। जब मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया तो कल लगभग 8 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया। जिसके बाद मार्केट एलोसिसिएशन के लोगों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है कि किस तरह से एमसीडी में शासित भाजपा के लोग हर दुकान से 10 हजार प्रति माह मांग रहे हैं।

https://youtu.be/bsKJGs2rlfw

Related Articles

Back to top button