नशे में धुत तापसी पन्नू ने विक्की कौशल के साथ किया था ऐसा काम, भागने पर मजबूर हुए थे एक्टर…

तापसी पन्नू विक्की कौशल

तापसी पन्नू विक्की कौशल

Share

Bollybood Kissa: तापसी पन्नू आज किसी नाम की मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है। आज हम आपको उनकी फिल्म मनमर्जिया का एक किस्सा बताने जा रहे हैं।

कई हिट फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी तापसी पन्नू रियल लाइफ में भी काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड शख्सियत रखती हैं। आज तापसी पन्नू की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जब उनकी एक हरकत से विक्की कौशल भागने पर मजबूर हो गए थे।

दरअसल इस किस्से का जिक्र तापसी पन्नू ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया था। तापसी ने कहा था कि अपनी इस हरकत के लिए वो काफी शर्मिंदा महसूस कर रही थीं। दरअसल तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने फिल्म मनमर्जियां में स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की एक पार्टी के दौरान तापसी और विक्की दोनों ने ही काफी शराब पी ली थी। इसके बाद दोनों टहलते हुए होटल के गार्डन में पहुंच गए।

तापसी ने बताया कि जब वो शराब के नशे में धुत होकर होटल गार्डन में पहुंचे तो गार्डन की घास पर ही पसर गए। इस दौरान तापसी को नर्म घास पर लेटना इतना अच्छा लगा कि वो बोलीं अब मैं अपने रूम में नहीं जाउंगी। मुझे यहां बहुत आरामदायक महसूस हो रहा है और मैं यहीं सोने वाली हूं।

तापसी की इस जिद पर विक्की उन्हें समझाने लगे कि ऐसा नहीं कर सकते। ये होटल का गार्डन हैं और यहां से चलना चाहिए। लेकिन तापसी अपनी जिद पर अड़ी रहीं। लाख कोशिशों के बावजूद विक्की तापसी को नहीं समझा पाए और चुपचाप उठकर वहां से निकल गए।

इस किस्से को याद करते हुए तापसी पन्नू ठहाके लगाकर हंसती दिखाई दी। उधर तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘थप्पड़’ और ‘बदला’ जैसी कई फिल्मों में दमदार अदाकारी से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ें: प्यार के लिए भारत आई Seema Haider का कटा पाकिस्तान जाने का टिकट, जानें क्यों?