
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के मुल्तानी ढांडा और नबीकरीम में देश की आज़ादी के 75 वें साल के अवसर पर साल भर चलने वाले जश्न को मनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस कार्यक्रम में मंच पर ध्वजारोहण के साथ क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिन्होंने समाज के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
भारत की आजादी के 75 वें साल पर लोगों को बधाई देते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस देश की पहली ऐसी सरकार है जो पिछले 6 वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर सर्वाधिक काम कर रही है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल सरकार का सपना है कि हर भारतवासी को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, शुद्ध पानी, बिजली, रोजगार के समान अवसर मिले। नागरिक तभी स्मार्ट बन सकते हैं, जब उन्हें बेहतर शिक्षा, उचित स्वास्थ्य सुविधाएं और कौशल एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इमरान हुसैन ने कहा की हमने मानव इतिहास की सबसे बड़ी महामारी के बीच अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करते अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को देखा है।। साफ-सफाई करते अपने कर्मचारियों, देश की रक्षा करते अपने वीर जवानों और महान गणतंत्र के लोगों की सेवा करते अपने अन्नदाताओं के समर्पण और उनके संघर्ष को देखा है। मुश्किल वक्त में देश की सेवा में मजबूती के साथ डटे रहने वाले देश के इन सच्चे सेवकों को आज पूरा भारत नमन करता है। दिल्ली सरकार इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध है कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को शिक्षा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा









